Questions


June 2022 2 26 Report
नफरत करना नहीं किसी से, प्यार सभी से करना जी,

तूफाँ तो आते रहते हैं, इनसे भी क्या डरना जी ।

हिम्मत करनेवालों को, मिलती मदद सब लोगों की,

सत्कर्मों की तूलिका से, जीवन में रंग भरना जी । हार-जीत का खेल है जीवन, खेल समझकर खेलो,

जो भी मिलता, हाथ बढ़ाकर, खुशी-खुशी तुम ले लो ।

जब तक जियो, हँसकर जियो इक दिन सबको जाना जी,

तूफाँ तो आते रहते हैं, इनसे भी क्या डरना जी । धूप-छाँव जीवन का हिस्सा, कभी उजाला, कभी अँधेरा,

रात हो चाहे जितनी लंबी, उसका भी है अंत सवेरा ।

समय एक-सा कभी न रहता, थोड़ा धीरज धरना जी,

तूफाँ तो आते रहते हैं, इनसे भी क्या डरना जी ।

देह-अभिमान के कारण, देखो कितनी महामारी है,

सबको सच्ची राह दिखाना, अपनी जिम्मेदारी है ।

आत्मज्ञान के दीप जलाकर, दूर अँधेरा करना जी,

तूफाँ तो आते रहते हैं, इनसे भी क्या डरना जी । समाज सेवी महिला की जीवनी पढ़कर प्रेरणादायी अंश चुनाे और बताओ ।

Answers & Comments


Add an Answer


Please enter comments
Please enter your name.
Please enter the correct email address.
You must agree before submitting.

Helpful Social

Copyright © 2024 EHUB.TIPS team's - All rights reserved.