शाम-एक किसान
काश का साफ़ा बाँधकर
सूरज की चिलम खींचता
बैठा है पहाड़,
बनानों पर पड़ी है नदी चादर-सी
पास ही दहक रही है
पलाश के जंगल की अँगीठी
अंधकार दूर पूर्व में
मटा बैठा है भेड़ों के गल्ले-सा।
अचानक-बोला मोरा
जैसे किसी ने आवाज़ दी-
'सुनते हो।
चिलम औंधी
धुआँ उठा-
सूरज डूबा
अँधेरा छा गया।
please tell it's summary ​

Add an Answer


Please enter comments
Please enter your name.
Please enter the correct email address.
You must agree before submitting.

Helpful Social

Copyright © 2024 EHUB.TIPS team's - All rights reserved.