Questions


October 2023 1 9 Report
6.
7.
42
CBSE - VIII
5.
क)
वृच्छ. पेड़
ख)
कानन, पेड़
घर के सामने एक पुराना वृक्ष था। 'वृक्ष' का पर्याय शब्द पहचानिए ।
लेखक बदलू का 'बदलू मामा' न कहकर बदलू काका कहा करता था । 'मामा' शब्द
ग) तरु, विटप
घ)
तरिणी, पादप
( )
का अन्य लिंग पहचानिए ।
क) ममानी
ग) ममेरा
वह मुझे सुंदर-सुंदर
शब्द क्या है ?
HINDI
ख) मामी
घ) (क) और (ख)
लाख की गोलियाँ बनाकर देता था । व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित
क) जातिवाचक संज्ञा
ग) गुणवाचक विशेषण
ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा
प्रविशेषण
घ)
8. शादी-विवाह के समय वह ज़िद पकड़ लेता । रेखांकित शब्द का शुद्ध वर्तनी रूप होगा।
क) ज़िंद
( )
ग) ज़िंद
ख)
जिद्द
घ)
ज़ीद
9. बदलू को पगड़ी मिलती थी । उत्पति के आधार पर 'पगड़ी' शब्द क्या
( )
ख)
है ? (
क) तत्सम
ग) देशज
तद्भव
घ)
विदेशज
10. बदलू विवाह के समय सारी कसर निकाल लेता । रेखांकित मुहावरे का अर्थ पहचानिए।
( )
क) कसूर मानना
ख) केसर डालना
ग) वसूल करना
घ) सवाल करना
11. आस-पास के गाँवों के लोग भी उससे चूड़ियों ले जाते थे । काल पहचानिए ।
क) सामान्य वर्तमान काल
ख) अपूर्णभूतकाल
( )
ग) भूतकाल
घ) भविष्यत काल
12. मेरे मामा उस समय घर पर न थे। अर्थ के आधार पर वाक्य-भेद पहचानिए ।
क) विधान वाचक
ख) निषेधवाचक
ग) संकेतवाचक
घ) प्रश्नवाचक
)
NARAYANA GROUP OF SCHOOLS

Answers & Comments


Add an Answer


Please enter comments
Please enter your name.
Please enter the correct email address.
You must agree before submitting.

Helpful Social

Copyright © 2024 EHUB.TIPS team's - All rights reserved.